------------------------------------------------------------------------------------------
उस ढाबे की वो दाल आज बेस्वाद लगी मुझे. तुम्हारी यादो की खटास थी उसमे ||
--------------------------------------------------------------------------------------
दिन ढलता गया पर तुम नहीं आये | बेचैनी बढ़ती गयी पर तुम नहीं आये |
--------------------------------------------------------------------------------------
मेज़ पर रखदो तुम्हारा ये गुस्सा, अहंकार और गुरूर | बस खाली हाथ चले आओ मेरे दिल में रहने ||
--------------------------------------------------------------------------------------
चलो फिर से आज ये तकियाँ हम आधा आधा बाँट ले |
मुश्किल भरी ज़िन्दगी में थोड़ी बहुत खुशिया छांट ले |
--------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment